संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका में पूर्व चार दिनों से निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकारण नदी नाले लबाालब भरकर बह रहे हैं। जिसमें बीते कल सायंकाल पाये गांव सीमांतर्गत नाईक पाडा आदिवासी बस्ती के ६० वर्षीय किसान नदी में तेज बहाव होने के कारण बह जाने की घटना प्रकाश में आई है ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण लाडक्या तपीसर ( ६० निवासी . नाईकपाडा ) पानी में बह जाने वाले आदिवासी किसान का नाम है।वह किसान अपने धान के खेत में रूपाई किए गए प्लॉटपर गए थे। परंतु वह घर वापस नहीं लौटे, उनके नदी में अचानक गिर जाने के कारण पानी के तेज बहाव में उनका पैर फिसल गया जिसकारण वह पानी के तेज बहाव बह गए हैं। उक्त जानकारी तालुका पुलिस ने भिवंडी अग्निशमन दल को दी है उसके बाद गुरुवार को अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और नदी में उन्हें तलाश करने का प्रयत्न किया है। परंतु दिनभर तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।इसलिए तालुका पुलिस एवं अग्निशमन दल के जवानों ने अंधेरा होने के बाद लक्ष्मण तपीसर की तलाश अभियान को रोक दिया है जिसे अब शुक्रवार को पुनः तलाशकार्य शुरु करने वाले हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook