भिवंडी। एम हुसेन ।विवाहित महिला के पती की एलआयसी पॉलिसी निकालकर पॉलिसी के हफ्ताा के बहाने घर आकर विवाहित महिला से नजदीकी बढाकर विवाहिता को प्रेम के जाल में फंसा कर विवाह की लालच दिगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त प्रकरण में पीडित महिला ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने शून्य क्रमांक पर मामला दर्ज कर सोमवार को कोनगांव पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल प्रदीप चावला ( ३० निवासी उल्हासनगर ३ ) बलात्कारी नराधम का नाम है।यह एलआयसी एजंट का काम करता है जो विवाहित महिला के पती की पॉलिसी निकाल कर पॉलिसी के हफ्ते के बहाने महिला के घर आता था। पॉलिसी के हफ्ते के बहाने उक्त नराधम ने इस २९ वर्षीय विवाहिता के साथ प्रेमसंबंध बनाकर नजदीकी बढाया और अपनी पत्नी से तलाक लेकर इससे विवाह करने का लालच दिखाकर समय-समय से महिला के घर तथा विविध लॉजपर लेजाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उक्त महिला २८ अगस्त को अपने घर में स्नान कर रही थी उसी समय जबरदस्ती बाथरूम से बाहर खींचकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जिसपर महिला ने अपने पती को आवाज दिया तो महिला को मारपीट करते हुए उसके पती को जान से मारने धमकी दी।जिससे भयभीत तथा नराधम के प्रतिदिन के अत्याचार से तंग आकर पीडित महिला ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन जाकर नराधम के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस ने शून्य क्रमांक पर उक्त मामला दर्ज कर लिया है और कोनगांव पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया है जिसकी विस्तृत जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल प्रदीप चावला ( ३० निवासी उल्हासनगर ३ ) बलात्कारी नराधम का नाम है।यह एलआयसी एजंट का काम करता है जो विवाहित महिला के पती की पॉलिसी निकाल कर पॉलिसी के हफ्ते के बहाने महिला के घर आता था। पॉलिसी के हफ्ते के बहाने उक्त नराधम ने इस २९ वर्षीय विवाहिता के साथ प्रेमसंबंध बनाकर नजदीकी बढाया और अपनी पत्नी से तलाक लेकर इससे विवाह करने का लालच दिखाकर समय-समय से महिला के घर तथा विविध लॉजपर लेजाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उक्त महिला २८ अगस्त को अपने घर में स्नान कर रही थी उसी समय जबरदस्ती बाथरूम से बाहर खींचकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जिसपर महिला ने अपने पती को आवाज दिया तो महिला को मारपीट करते हुए उसके पती को जान से मारने धमकी दी।जिससे भयभीत तथा नराधम के प्रतिदिन के अत्याचार से तंग आकर पीडित महिला ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन जाकर नराधम के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस ने शून्य क्रमांक पर उक्त मामला दर्ज कर लिया है और कोनगांव पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया है जिसकी विस्तृत जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook