Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के  पुर्णा ग्रामपंचायत के डंपिंग ग्राउंड की दुर्गंध सेे परेशान होने वाले गुंदवली के नागरिकों ने डम्पिंग ग्राउंड बंद करने की मांग की है। पुर्णा ग्रामपंचायत के डम्पिंग ग्राउंड गुंदवली गांव के प्रवेश द्वार पर है।जिसकारण उक्त डंपिंग ग्राउंड की दुर्गंध से परेशान  नागरीक, विद्यार्थी व इस रास्ते से आवागमन करने वालों तथा  ,वृद्ध प्रवासियों का बुरा हाल हो रहा है। यहां के नागरिकों को  नाक बंद कर के  प्रवास करना  पड़ता है इस बाबत स्थानिक ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही थी, जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए शिवसेना के युवा नेता सुमित सुरेश म्हात्रे के नेतृत्व में सरपंच निता कालीराम म्हात्रे,उपसरपंच उत्तम म्हात्रे,सदस्य मनेष म्हात्रे,पूर्व सरपंच विजय म्हात्रे,सुरेश भोईर,समाजसेवक जयराज पाटील,कालीराम म्हात्रे,गजानन पाटील,किशोर पाटील,ग्रामविकास अधिकारी  कैलास पाटील आदि समेत एक शिष्टमंडल  पुर्णा ग्रामपंचायत कार्यालय पहुंच कर सरपंच हर्षदा प्रफुल्ल खंडागले से भेेंटवार्ता  कर उन्हें ज्ञापन देकर  डंपिंग ग्राउंड बंद करने की मांग की है। 
      जिसे गुंदवली ग्रामपंचायत के नागरिकों को दुर्गंध से होने वाली परेशानी को संज्ञान में लेते हुए  पुर्णा ग्रामपंचायत की सरपंच हर्षदा खंडागले ने तत्काल प्रभाव से सफाई कामगार व जेसीपी मशीन की सहायता से कचरों को साफ करने का काम करने की शुरुआत की है। पुर्णा ग्रामपंचायत के लिए कायमस्वरूप  डंपिंग ग्राउंड उपलब्ध कराने के लिए  ग्रामपंचायत ने सरकारी गुरुचरण भूखंड पर नए डंपिंग  ग्राउंड शुरु करने के लिए प्रस्तावित किया है। नए  डंपिंग ग्राउंड बहुत जल्द शुरु होने वाला है जिससे गुंदवली  के नागरिकों को होने वाली परेशानी टलेगी। इस प्रकार का विश्वास पुर्णा ग्रामपंचायत की सरपंच हर्षदा खंडागले ने  व्यक्त किए हैं।   

Post a Comment

Blogger