Ads (728x90)


मुंबई; पवई साकीनाका स्थित रहेजा के २२ ईमारत के निवासियों के मकान ख़तरे में आ गए है एक और कैम्पा कोला जैसा मामला सामने आया है।

ग़ौरतलब हो की रहेजा बिल्डर द्वारा ईसुफ ट्रस्ट की ज़मीन पर कई सारी ईमारतों काे बनाने के बाद २२ ईमारतों का अवेध रुप से बनाई गई ईमारतों का मामला सामने आने के बाद से स्थानीय रहेवासियों की पैरों तले ज़मीन खिसक गई है रहेवासियों द्वारा एक सोसायटी गढ़ित कीया गया है और ईस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए न्याय की गुहार स्थानीय विधायक मोहम्मदआरिफ़ नसीम खान व पूर्व नगर सेवक शरद पवार से लगाई है यह जन सभा का आयोजन पवई चांदीवली स्थित मैनग्रोस सभागृह में आयोजित कीया गया जिसमें २२ ईमारतों में रहनेवाले निवासियों की उपस्थित में विधायक मोहम्मद आरिफ़ नसीम खान ने आश्वासन देते हुए कहा की उन्के हक्क में न्याय के लिए आवाज़ उढाएंगें और हम निवासियों को हक्क दिलाकर ही रहे गे मुंबई महानगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है उसके खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हमने जाँच की मांग की है।

Post a Comment

Blogger