Ads (728x90)

भिवंडी महानगरपालिका के समग्र शिक्षा  अभियान अंतर्गत स्कूल दुरुस्ती के लिए 1 करोड 84 लाख 78 हजार रुपये अनुदान मंजूर।    भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खस्ताहाल मनपा के मालिकी  अकूलों की  इमारत की दुरुस्ती अंत्यत आवश्यक है,जिसमें अनेक स्कूूलों की  इमारत की अवस्था अति खराब हालत में है। जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त इमारतों को दुरुुस्त करने के लिए शासन द्वारा  निधि उपलब्ध कराने के लिए  मांग भिवंडी मनपा के महापौर जावेद दलवी ने  शासन के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर की थी। महापौर द्वारा निरंतर पत्र व्यवहार कर हरसंभव प्रयास करने के परिणामस्वरूप सफलता प्राप्त हुई। और केंद्र शासन ने समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत सन 2019 -20 वर्ष के लिए महानगरपालिका के मालिकी की कुल 30 स्कूलों को दुरूस्त करने के लिए पहले टप्पे का  अनुदान रुपया एक करोड चौरासी लाख अठहत्तर हजार की निधि मंजूर की है।उक्त रकम आगामी महीने में मनपा के स्कूल व्यस्थापन व स्कूल के संयुक्त खाते में जमा होगी । अशी प्रकार की जानकारी  महापौर जावेद दलवी ने दी है ।आने वाले अनुदान से शहर के अवचितपाडा,रावजी नगर, गैबिनगर, टेमघर, नारली तालाब, निजामपूर पीली स्कूल , बारक्या कंपाउंड , देवजी नगर नारपोली आदि प्रमुख स्कूलों की दुरुस्ती तत्काल प्रभाव से शुरू की जाएगी।महापालिका के अभियंताओं द्वारा  अच्छी तरह से  लक्ष देते हुए इमारत दुरुस्त कराएंगे। शासन ने चो  रकम  मंजूर की है वह पूरी नहीं है परंतु जो भी रकम मिली है उसके लिए शासन के प्रति अभिनंदन व आभार व्यक्त किया है। महानगरपालिका के अनेक स्कूल की इमारत  धोकादायक व नादुरुस्त है जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहीं कोई बडी दुर्घटना घटित न हो इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त नादुरुस्त, धोकादायक इमारत को ध्वस्त कर नई इमारत निर्माण करना अतिआवश्यक है इसलिए  शासन से निधि उपलब्ध कराानेके लिए  महापौर जावेद दलवी ने मांंगकी थी। महापौर के निरंतर मांग करने के परिणामस्वरूप सफलता प्राप्त होने पर मनपा आयुक्त अशोककुमार रणखांब, उपमहापौर मनोज काटेकर, सभागृह नेता प्रशांत लाड, व अन्य सभी पदाधिकारियों ने  महापौर का अभिनंदन किया है। 

Post a Comment

Blogger