भिवंडी। एम हुसेन । परोपकार साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा भिवंडी में प्रतिवर्ष गरीब बच्चों को शिक्षा में योगदान किए जाने को अप्रतिम करार देते हुए भाजपा विधायक महेश चौगुले नें कहा कि, देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। परोपकार संस्था गरीब एवं जरूरतमंद मेधावी बच्चों की फीस में सहायता कर सही अर्थों में शिक्षारत बच्चों के स्वर्णिम भविष्य एवं देश की प्रगति में अमूल्य योगदान कर रही है।भाजपा विधायक चौगुले परोपकार संस्था द्वारा पद्मानगर स्थित पद्मशाली समाज सभागृह में आयोजित धनादेश वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उक्त अवसर पर ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी, रामकिशोर दरक, मुरली तापडिया, कृष्णा गाजेंगी, राजेंद्र डागा, राजू गाजेंगी, एड.व्यंकटेश चिटकेन, ओम सोमानी, मुकेश करवा, श्रीभगवान राठी, बाबूलाल लोहिया, नंदू बाहेती, गजानन झंवर, संजय कोठारी, रमेश मुंदडा, नरेंद्र वेंगल आदि गणमान्य सदस्य एवं विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक भारी संख्यां में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि, परोपकार साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं की फीस में योगदान हेतु प्रति बच्चे को 1500/- रूपये का धनादेश जो कुल 411 विद्यार्थियों को वितरित किया गया है। ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी के अनुसार, भिवंडी शहर स्थित विवेकानंद, बाबा, ग्लोबल इंग्लिश हाईस्कूल, ओमप्रकाश, चाचा नेहरु सहित 11 प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शिक्षारत 411मेधावी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लगभग साढ़े छह लाख रुपया फीस में सहयोग हेतु धनादेश वितरित कर शिक्षा में योगदान किया गया है। परोपकार सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल के कुशल मार्गदर्शन में जनहित के कई अहम कार्यों को कुशलता से अंजाम देकर सामाजिक कार्यों को निरंतर बढ़ावा देते हुए आपसी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, अखंडता की मजबूती हेतु कार्य कर रही है। धनादेश वितरण के अवसर पर उपस्थित तमाम अभिभावकों द्वारा मेधावी गरीब बच्चों को फीस के लिए प्रदान की गई धनादेश राशि पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परोपकार संस्था के जनहित कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंशा करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों से भी गरीब बच्चों की फीस में सहयोग किए जानें की अपील किया है।
उल्लेखनीय है कि, परोपकार साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं की फीस में योगदान हेतु प्रति बच्चे को 1500/- रूपये का धनादेश जो कुल 411 विद्यार्थियों को वितरित किया गया है। ठाणे-भिवंडी क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष मनोज डूढाणी के अनुसार, भिवंडी शहर स्थित विवेकानंद, बाबा, ग्लोबल इंग्लिश हाईस्कूल, ओमप्रकाश, चाचा नेहरु सहित 11 प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शिक्षारत 411मेधावी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लगभग साढ़े छह लाख रुपया फीस में सहयोग हेतु धनादेश वितरित कर शिक्षा में योगदान किया गया है। परोपकार सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल के कुशल मार्गदर्शन में जनहित के कई अहम कार्यों को कुशलता से अंजाम देकर सामाजिक कार्यों को निरंतर बढ़ावा देते हुए आपसी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, अखंडता की मजबूती हेतु कार्य कर रही है। धनादेश वितरण के अवसर पर उपस्थित तमाम अभिभावकों द्वारा मेधावी गरीब बच्चों को फीस के लिए प्रदान की गई धनादेश राशि पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परोपकार संस्था के जनहित कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंशा करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों से भी गरीब बच्चों की फीस में सहयोग किए जानें की अपील किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook