मुंबई, लोअर परेल स्थित मनपा जी / दक्षिण विभाग के कार्यालय में मनपा सफाई कर्मचारियों के लिए लोक अधिकार परिषद अध्यक्ष मोहम्मद मुक़ीम शेख द्वारा नोट बुक, छत्री और फस्ट ऐड की किट का वितरण किया गया उक्त अवसर पर मनपा के घन घन कचरा विभाग के सहाय्यक अभियंता आठवले, मनपा के अधिकारियों सहित, लोक अधिकार परिषद के स्वयंसेवक व बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिम के विद्यर्थि उपस्थित थे। बता दे की समाजसेवी संगठन लोक अधिकार परिषद द्वारा 1 अगस्त से सफाई कर्मचारियों को मुफ्त छतरी, नोट बुक और फस्ट ऐड किट का वितरण किया किया जा रहा था जिसका समापन्न 3 अगस्त को मनपा जी / दक्षिण विभाग में किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook