-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री वंशनारायण सिंह पटेल,आर बी सिंह पटेल(राष्ट्रीय प्रवक्ता-अपना दल),सत्यप्रकाश सिंह(भोजपुरी फिल्म अभिनेता,आजमगढ़),डॉ ओमप्रकाश सिंह (वाराणसी),ज्ञानप्रकाश पटेल
(युवा नेता-लखनऊ)के मुंबई आगमन पर सत्कार समारोह का आयोजन महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज, युवा ब्रिगेड असोसिएशन द्वारा केशवपाड़ा,मुलुंड(प)पर किया गया ।
अतिथियों का सत्कार जगदीश सिंह(भवन निर्माता-कल्याण),डॉ बाबुलाल सिंह (अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज),डॉ आर एम पाल, डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),रामअचल पटेल,
एन के सिंह,अवधनारायण सिंह,प्यारेलाल जायसवाल ने शाल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने मुंबई महानगर में सम्मान प्रदान करने पर आयोजकों को धन्यवाद दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook