भिवंडी तालुुका के शेलार ग्राम पंचायत के घंटा गाड़ी चालक द्वारा नदीनाका स्थित कामवारी नदी में घंटा गाड़ी से कचरा डालने के मामले में शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच ने घंटा गाड़ी चालक को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने पंचायत समिति भिवंडी एवं ठाणे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दे दिया है।
ज्ञात हो कि भिवंडी के एक जागरूक नागरिक द्वारा मना करने के बावजूद शेलार ग्राम पंचायत के घंटा गाड़ी चालक सुनील राम चन्ने द्वारा दो जुलाई को घंटा गाड़ी में भरा कचरा डंपिंग ग्राउंड में डालने के बजाय नदीनाका स्थित कामवारी नदी के किनारे डाला गया था। स्वच्छता अभियान का हवाला देते हुए जब वहां मौजूद जागरूक नागरिक द्वारा नदी में कचरा डालने से मना किया जा रहा था तो वाहन चालक सुनील राम चन्ने ने उन्हें दमदाटी देते हुए कहा कि पूरे घंटा गाड़ी का कचरा नदी के किनारे डाल दिया गया है। जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया था। कामवारी नदी में कचरा डालने का वीडियो वायरल होने के बाद शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच रवि गुंडोल्कर ने इसे गंभीरता से लेते हुए वाहन चालक सुनील राम चन्ने के विरुद्ध तीन जुलाई को ही कार्रवाई कर दिया था, इसके बावजूद समाजसेवक अशोक जैन सहित अन्य कई लोगों ने भिवंडी के उपविभागीय अधिकारी, मनपा आयुक्त एवं जिलाधिकारी ठाणे से इसकी शिकायत की थी, जिसे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.बी.नेमाने द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए पंचायत समिति भिवंडी के गट विकास अधिकारी अशोक सोनटक्के को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद शेलार ग्राम पंचायत के सरपंच रवि गुंडोल्कर ने वाहन चालक सुनील राम चन्ने को गैरजिम्मेदारी एवं लापरवाही बरने के आरोप में अग्रिम आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है।
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook