Ads (728x90)

-
भिवंडी तालुुका के  वज्रेश्वरी  प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र में ग्रामीण फाउंडेशन व वज्र यूथ फोरम तथा द्रोणा फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से  वज्रेश्वरी स्थित आरोग्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।उक्त शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या में  लाभ उठाया और इस शिविर में वज्र यूथ के ५० कार्यकर्ताओंं ने  रक्तदान किया। गौरतलब है कि चारों ओर जोरदार बरसात होने के कारण वातावरण में हुए बदलाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश नागरिक अनेक प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हैं।जिसे ध्यान में रखते हुए वज्रेश्वरी स्थित ग्रामीण फाउंडेशन व वज्र यूथ फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश राऊत के मार्गदर्शन में आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आंख की  निशुल्क जांच ,हृदय जांच, सोनोग्राफी,नवजात बालकों व छोटे बच्चों की जांच , ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थॉयराइड, जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया इसी प्रकार विविध बीमारियों का निदान कर औषध दी गई। इसी प्रकार बरसात के मौसम में आरोग्य को संज्ञान में कैसे लिया जाए इस बाबत मार्गदर्शन किया गया। डॉ.नितीन मोकाशी,डॉ हर्षद पाटील, डॉ प्रियंका कारंडे,डॉ. मोरे आदि ने  टीम के साथ आरोग्य शिविर में नागरिकों के आरोग्य की जांच की।उक्त अवसर पर ब्लड बैंक द्वारा सातिया ट्रस्ट के विजय महाजन ने कामकाज को लेकर काफी सक्रिय रहे।उक्त अवसर पर भाजपा के  विभागीय प्रमुख सचिव कुंदन पाटील, वज्रेश्वरी सरपंच सुनीता भावर, श्रमजीवी के फ्रांसिस लेमोस, अकलोली के उपसरपंच योगेश पाटील तथा वज्रेश्वरी गावं के पुलिस पाटील अमित राउत भी उपस्थित रहकर  रक्तदान किया। उक्त अवसर पर ग्रामीण फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश राऊत ने ग्रामीण भाग में इस  प्रकार से  विविध शिविर का आयोजन कर  गरीब व मजदूर मरीजों को आधार देने का काम करेंगे  इस प्रकार की जानकारी दी।

Post a Comment

Blogger