Ads (728x90)

-
महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले में पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है । पानी भरने के कारण वहां के सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं, जिसमें अनाज,बिस्तर एवं कपड़े सहित गृहस्थी का सभी सामान नष्ट हो गया था। राज्य सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितों  की सहायता करने के आवाहन के बाद भिवंडी के प्रांत अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर एवं तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ के मार्गदर्शन में यहां की सामाजिक संस्थाओं सहित स्थानीय नागरिकों ने सहायता का हाथ बढ़ाया। तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़,नायब तहसीलदार महेश चौधरी,संदीप आवारी के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग द्वारा बाढ़ग्रस्त मदद कक्ष की स्थापना की गई है। जहां शहर की सामाजिक संस्थाओं,स्कूलों,कॉलेजों सहित स्थानीय नागरिकों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जीवनावश्यक वस्तुओं सहित आर्थिक सहाायता करना शुरू कर दिया गया। जिसके तहत ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोल्हापुर स्थित हातकणंगले तालुका के लिए टेम्पो चालक दिनेश पाटील के माध्यम से पांचवी खेप भेज दी गई है।

Post a Comment

Blogger