Ads (728x90)

-
के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के नवनिर्मित जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन विद्यालय के दो पूर्व छात्रों इंजीनियर नदीम सिद्दीक़ी और खालिद अंसारी के हाथों संपन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,सह सचिव मोईद आगा,संस्था के सदस्यगण में तलहा फकीह,सलमान भुजे,उज़ैर फकीह,दानिश मदू,अब्दुल वाहिद जायरूमी,नाज़िम नासिकर  के साथ चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,सभी सुपरवाइज़र्स,पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने नूतनीकृत प्रयोगशाला का अवलोकन करने के बाद अपने संबोधन में प्रयोगशाला के रख रखाव एवं विषय से संबंधित दीवारों पर लगे चार्ट्स की सराहना की और अत्यंत उपयोगी बताया।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।      ,  

Post a Comment

Blogger