-
भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा शाह मोहम्मद खुदा बक़्श हाल धोबी तालाब स्टेडियम भिवंडी स्थित जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयीन बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिस में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्युनियर कालेज के 17 वर्ष,एवं19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया।हर्ष का विषय यह है की उक्त स्पर्धा के फाइनल स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्युनियर कालेज के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।१७ वर्ष आयु वर्ग के सफल खिलाड़ियो में बारहवीं कॉमर्स के अंसारी अनस मोहिउद्दीन (दो गोल्ड मेडल),शेख ज़ीशान नसीम(एक गोल्ड एक सिल्वर),अंसारी ज़ैद फ़िरोज़ अहमद( एक गोल्ड)इसी प्रकार 19 वर्ष आयु वर्ग में बारहवीं कॉमर्स के ही मोमिन अफ्फान इमरान (दो गोल्ड),अंसारी अरशद अली शमीम(दो गोल्ड).समीउर्रहमान तौहीद खान(दो गोल्ड)और बारहवीं एम.सी.वी.सी. के अंसारी अरक़म नसरुल्लाह(एक गोल्ड) प्राप्त कर के अपने विद्यालय का नाम रोशन किया और नई मुंबई में खेले जाने वाले डिविजनल लेवल के स्पर्धाओं के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है ।इस शानदार सफलता पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदु,सुपरवाइज़र्स असरार पठान,महमूद बरकती फीरोज़ुद्दीन शेख,वायसीएमओयू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और समस्त स्टॉफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों ज़ाकिर अंसारी और एजाज़ क़ाज़ी को बधाई दी गई है।
Attachments area
|
Post a Comment
Blogger Facebook