Ads (728x90)

-
वजीरगंज (गया ) वजीरगंज प्रखण्ड के मध्य विद्यालय दखिनगाँव में गुरुवार क़ो अक्षर आंचल की केआरपी कुसुम माथुरी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर टोला सेवक के गतिविधियों का विद्यालय प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार से अवगत होकर जायजा लिया एवं टोला सेवक की उपस्थिति पंजी की जाँच की  । इस दौरान विद्यालय में कार्यरत सभी टोला सेवकों क़ो कई दिशा निर्देश देते हुए विद्यालय से कटे बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही । उन्होंने  सभी  टोले के  बच्चे बच्चों क़ो उसके टोले में जाकर एक घंटे का विशेष कोचिंग क्लास लेने का भी निर्देश दिया । 
 इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं टोला सेवक उपस्थित थे ।
Attachments area

Post a Comment

Blogger