Ads (728x90)



-
भिवंडी तालुुका के  पडघा के बालाजी नगर स्थित पेवर ब्लॉक रास्ते का भूमिपूजन शुक्रवार सुबह शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण  प्रमुख तथा राज्य हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील, भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे, जिला परिषद की आरोग्य व बांधकाम सभापती मीनाक्षी विष्णू चंदे के हस्तों किया गया है। बालाजी नगर के रहिवसियों को नादुुरुस्त व खराब रास्ते के कारण आवागमन में अनेक  परेशानियों का सामना करना पड रहा था।इसलिए उक्त खराब रास्ते को दुरुस्त करने के लिए स्थानिक नागरिकों ने विधायक शांताराम मोरे को पत्र देकर मांग की थी। जिसके अनुसार विधायक द्वारा शासन से  २५ -१५  निधि अंतर्गत ९ लाख रुपये की निधि विधायक शांताराम मोरे ने मंजूर कराया गया है। जिसके बाद शुक्रवार को सुुब उक्त रास्ते पर पेवर ब्लॉक रास्ते का भूमिपूजन किया गया है। उक्त अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रेया गायकर, सरपंच पराग पाटोले , उपसरपंच सुगंधा पारधी , उपतालुका प्रमुख शशिकांत गोतरणे, कृषी उत्पन्न बाजार समिती संचालक विलास पाटील, पंचायत समिती सदस्य गुरुनाथ जाधव, एकनाथ पाटील सहित नागरिक व कार्यकर्ता भारी संख्या में  उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger