-
भिवंडी शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहंडी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। दहीहंडी को लेकर शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था, कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने की सूचना प्राप्त नहीं हुुुई है, शांतिपूर्ण रूप से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा सके इसलिए भिवंडी पुुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे की उपस्थिति मेंं पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था। कामतघर के ताड़ाली स्थित वेदव्यास आश्रम,अंजुरफाटा,भंडारी कंपाउंड,कामतघर के हनुमान नगर,ब्रह्मानंद नगर आदि क्षेत्रों में मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया।
भिवंडी में पुलिस से 43 सार्वजनिक एवं 225 निजी दहीहंडी का आयोजन करने की अनुमति ली गई थी लेकिन कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले में आई बाढ़ के कारण केवल तीन जगहों पर सार्वजनिक दहीहंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निजी दहीहंडी का आयोजन किया गया था। शिवाजी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा,कपील पाटील फाउंडेशन,समन्वय युवा प्रतिष्ठान, संस्कार प्रतिष्ठान एवं किरण देशमुख मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दहीहंडी को डायमंड गोविंदा पथक ने फोडा जिन्हें एक लाख ग्यारह हजार रुपये तथा उपविजेता पोगांव के जय हनुमान मंडल सहित को ५१ हजार रुपये पुरस्कार राशि सांसद कपिल पाटिल के हस्तों दिया गया,इसी प्रकार इस अवसर पर सांगली, कोल्हापुर, सातारा क्षेेत्र के बाढ़ग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में कपिल पाटिल फाउंडेशन, समन्वय प्रतिष्ठान, सुमित पाटिल, एडवोकेट हर्षल पाटिल सहित मान्यवरों ने १६ लाख रुपये नकद मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि को दिया गया है। इसी प्रकार शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे द्वारा भादवड नाका स्थित आयोजित दहीहंडी को डाममंड गोविंदा पथक ने फोडा जिन्हें विधायक चषक व एक लाख रुपये नकद गटनेता संजय म्हात्रे के शुभहस्तों दिया गया तथा बाढ़ग्रस्तों को एक लाख ५१ हजार रुपये नकद व दो ट्रक खाद्यान्न सामग्री सहायता में दी गई तथा गोविंदा पथकों का उत्साह बढाने के लिए सिने अभिनेता अंकुश चौधरी उपस्थित थे जिन्हें देखने के लिए गोविंदा पथक व महिला सहित नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।इसी प्रकार भंडारी कंपाउंड में नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे द्वारा युवाशक्ति मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक दहीहंडी का आयोजन किया गया था जिसे सनी स्पोर्ट ने फोडा जिसके लिए इन्हें व अन्य गट को उपहार स्वरूप पुरस्कृत किया गया और यवाशक्ति मंडल द्वारा २ लाख रुपये मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि दी गई। इस बार दहीहंडी में किसी रंगारंग सांस्कृतिक एवं होर्डिंग,बैनर में पैसा खर्च करने के बजाय उसे बचाया गया है जिसे बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि में दिया गया है ।
भिवंडी शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहंडी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। दहीहंडी को लेकर शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था, कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने की सूचना प्राप्त नहीं हुुुई है, शांतिपूर्ण रूप से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा सके इसलिए भिवंडी पुुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे की उपस्थिति मेंं पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था। कामतघर के ताड़ाली स्थित वेदव्यास आश्रम,अंजुरफाटा,भंडारी कंपाउंड,कामतघर के हनुमान नगर,ब्रह्मानंद नगर आदि क्षेत्रों में मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया।
भिवंडी में पुलिस से 43 सार्वजनिक एवं 225 निजी दहीहंडी का आयोजन करने की अनुमति ली गई थी लेकिन कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले में आई बाढ़ के कारण केवल तीन जगहों पर सार्वजनिक दहीहंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निजी दहीहंडी का आयोजन किया गया था। शिवाजी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा,कपील पाटील फाउंडेशन,समन्वय युवा प्रतिष्ठान, संस्कार प्रतिष्ठान एवं किरण देशमुख मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दहीहंडी को डायमंड गोविंदा पथक ने फोडा जिन्हें एक लाख ग्यारह हजार रुपये तथा उपविजेता पोगांव के जय हनुमान मंडल सहित को ५१ हजार रुपये पुरस्कार राशि सांसद कपिल पाटिल के हस्तों दिया गया,इसी प्रकार इस अवसर पर सांगली, कोल्हापुर, सातारा क्षेेत्र के बाढ़ग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में कपिल पाटिल फाउंडेशन, समन्वय प्रतिष्ठान, सुमित पाटिल, एडवोकेट हर्षल पाटिल सहित मान्यवरों ने १६ लाख रुपये नकद मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि को दिया गया है। इसी प्रकार शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे द्वारा भादवड नाका स्थित आयोजित दहीहंडी को डाममंड गोविंदा पथक ने फोडा जिन्हें विधायक चषक व एक लाख रुपये नकद गटनेता संजय म्हात्रे के शुभहस्तों दिया गया तथा बाढ़ग्रस्तों को एक लाख ५१ हजार रुपये नकद व दो ट्रक खाद्यान्न सामग्री सहायता में दी गई तथा गोविंदा पथकों का उत्साह बढाने के लिए सिने अभिनेता अंकुश चौधरी उपस्थित थे जिन्हें देखने के लिए गोविंदा पथक व महिला सहित नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।इसी प्रकार भंडारी कंपाउंड में नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता यशवंत टावरे द्वारा युवाशक्ति मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक दहीहंडी का आयोजन किया गया था जिसे सनी स्पोर्ट ने फोडा जिसके लिए इन्हें व अन्य गट को उपहार स्वरूप पुरस्कृत किया गया और यवाशक्ति मंडल द्वारा २ लाख रुपये मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि दी गई। इस बार दहीहंडी में किसी रंगारंग सांस्कृतिक एवं होर्डिंग,बैनर में पैसा खर्च करने के बजाय उसे बचाया गया है जिसे बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त सहायता निधि में दिया गया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook