Ads (728x90)

-
श्रमजीवी संगठन की महिलाओं ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय एवं दोनों सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय सहित शहर के सभी पुलिस स्टेशनों में जाकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधकर भाई- बहन के अटूट संबंध का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया ।इस दौरान पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने जहां महिलाओं की सदैव सुरक्षा करने का आश्वासन दिया  वहीं नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे द्वारा राखी बांधने वाली आदिवासी महिलाओं को अत्याधुनिक गैस का चूल्हा भेंट किया।
    बतादें कि रक्षाबंध के अवसर पर प्रायः जहां भाई बहन के घर जाकर राखी बंधवाता है वहीं पुलिस अधिकारी भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते के अवसर पर भी नागरिकों की सुरक्षा में लगे रहने के कारण अपने घर नहीं जा पाते। जिसके कारण श्रमजीवी संगठन की महिलाएं पिछले 10 वर्षों से पुलिस अधिकारियों सहित कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना रही हैं।रक्षाबंधन के अवसर पर ही स्वतंत्रता दिवस होने के कारण श्रमजीवी संगठन की संगीता भोमटे के नेतृत्व में महिलाओं ने राखी के एक दिन पूर्व ही पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।इस दौरान श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी गणपत हिलम,महेंद्र सुतार,दिनेश सरोज,भाग्यश्री सुतार,जयश्री कुंभारे,ज्योति गुप्ता,गुलाब महस्कर,कमला मांगात,गीता पाटील,मेघा लहांगे एवं सरिता हिलम सहित अन्य आदिवासी महिलाएं शामिल थी । जिन्होंने पुलिस उपायुक्त कार्यालय एवं दोनों सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, शहर के सभी पुलिस स्टेशनों सहित भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधी है ।     

Post a Comment

Blogger