महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ किये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत गायत्री देवी इण्टर कालेज पूरे दुर्बन दिलीपपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा कैसे करना है इस सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बालिकाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में महिलाओं के लिये संचालित समस्त योजना जैसे कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, 181 महिला हेल्पलाइन तथा पुलिस कर्मियों द्वारा डायल 100 और व्यक्तिगत सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति तथा जिला समन्वयक के साथ संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ला एवं पुलिस विभाग की प्रभारी एन्टी रोमियो दल महिला आरक्षी ने प्रतिभाग किया एवं निदेशक चाइल्ड लाइन व उनकी टीम द्वारा भी बालिकाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स बताया गया जिसमें उक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकायें इस योजना में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
--------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
प्रतापगढ़ से शुभंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
--------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
प्रतापगढ़ से शुभंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
Post a Comment
Blogger Facebook