Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। जागतिक युवा कौशल्य दिन के उपलक्ष्य में  जिले में  सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्था में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष्य में बीएनएन महाविद्यालय शुरु करने वाले पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव कौशल्य विकास केंद्र में प्रमाणपत्र सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि  १५ जुुलाई  जागतिक युवा कौशल्य दिन के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है इसी क्रम में जिला कौशल्य विकास रोजगार व उदयोजकता मार्गदर्शन केंद्र ठाणे के माध्य्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन  ठाणे स्थित किया गया था ।जिसमें  प्रमोद महाजन कौशल्य विकास अभियान जिला अंतर्गत सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाली   पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव कौशल्य विकास केंद्र का सम्मान किया गया । जिला कौशल्य विकास रोजगार व उदयोजकता मार्गदर्शन केंद्र की उप संचालिका  कविता जावले के शुभहस्तों फादर एंजीलो के संचालक जयंत राऊत की प्रमुख उपस्थिती में केंद्र संचालक विनोद भानुशाली को प्रमाणपत्र व सम्मान चिन्ह देकर  सन्मानित किया गया।उक्त सफलता पर  विनोद भानुशाली का पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नत्ती मंडल के संस्थाध्यक्ष विजय जाधव , कार्याध्यक्ष बी डी काले , प्राचार्य डॉ अशोक वाघ सहित असंख्य मान्यवरों ने अभिनंदन किया है।
          उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए  केंद्र संचालक विनोद भानुशाली ने कहा कि  सन २०१६ में यह केंद्र शुरु किया गया जिसमें विविध रोजगारक्षम ३२ विषयों के बाबत इस  केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाता है इस वर्ष लगभग २१० विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने में सफल रहे हैं इस प्रकार आज तक कुल ५४० विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है जिसमें विशेष बात यह है कि यह प्रशिक्षणार्थी शिक्षा से वंचित रहकर बाहर पडे हुए , अल्पशिक्षित गरीब मजदूर बस्ती के अल्पसंख्यक , मागासवर्गीय समाज के दरिद्र्य रेखा वाले परिवारों को उन्हें व उनके परिवार को प्रबोधन कर इस प्रशिक्षण बाबत जानकारी देकर आकृष्ट किया जाता है। उक्त प्रशिक्षणार्थियों ने मुद्रा कर्ज योजना तत्काल मिलने के लिए स्वयंरोजगार करने के लिए प्रशिक्षणार्थी स्वयं बड़े पैमाने पर  प्रशिक्षण ले रहे हैं। 
          उक्त प्रशिक्षण केंद्र में कम्प्युटर ऑपरेटर ,अकाउंटिंग एंड टॅली ,कम्प्युटर हार्डवेअर , मेडिकल रेकॉर्ड टेक्निशियन्स , सौन्दर्य प्रसाधन ,शिलाई मशीन ऑपरेटर इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधानमंत्री कौशल्य विकास केंद्र द्वारा इस शैक्षणिक वर्ष में पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव कौशल्य विकास केंद्र के ७२० प्रशिक्षणार्थियों ने उद्दिष्ट दिया है जिसमें वेब डिझायनिंग , फॅशन डिझायनिंग, ब्युटी थेरपिस्ट ,टेली कोलार [ BPO ]  प्रशिक्षण अभ्यास क्रम का  समावेश है जो निश्चित रूप से पूरा करके शहर के हजारों युवाओं को रोजगारक्षम बनाया जाएगा इस प्रकार का विश्वास विनोद भानुशाली ने  व्यक्त किया है। 

Post a Comment

Blogger