संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी तालुुका के अंबाड़ी स्थित उंबरपाड़ा क्षेत्र में शनिवार की शाम को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें प्रमिला वाघे (20) नामक एक महिला की मौत हो गई है और मंगल्या वाघे 58,पत्नी अलका वाघे 50, 4 वर्षीय विजय वाघे इस प्रकार तीन लोग घायल हो गए हैं। उक्त सभी घायलों को उपचार के लिए अंबाड़ी स्थित साईदत्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अंबाड़ी गांव के पुलिस पाटील के अनुसार शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बादलों के तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमक रही थी। उसी दौरान उंबरपाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से प्रमिला वाघे (20) उसके माता-पिता एवं चार वर्ष का एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए थे। जिसमें प्रमिला वाघे की मौत हो गई है। घायल तीन लोगों को उपचार के लिये अंबाड़ी गांव के पुलिस पाटील रुचिरा पाटील एवं अंबाड़ी चौकी की पुलिस ने साईदत्त हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार जारी है तथा मृतक प्रमिला वाघे का शव भिवंडी के आईजीएम उप जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।
अंबाड़ी गांव के पुलिस पाटील के अनुसार शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बादलों के तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमक रही थी। उसी दौरान उंबरपाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से प्रमिला वाघे (20) उसके माता-पिता एवं चार वर्ष का एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए थे। जिसमें प्रमिला वाघे की मौत हो गई है। घायल तीन लोगों को उपचार के लिये अंबाड़ी गांव के पुलिस पाटील रुचिरा पाटील एवं अंबाड़ी चौकी की पुलिस ने साईदत्त हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार जारी है तथा मृतक प्रमिला वाघे का शव भिवंडी के आईजीएम उप जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook