संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी तालुुका के काटई ग्राम पंचायत सीमांंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल डोंगरपाडा स्थित जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक शामकांत नवाले व विजेता विचार फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में व्यवस्थित लगभग ५ फुट ऊंची १५० से अधिक वृक्ष विद्यार्थी व नागरिकों ने इस अवसर पर लगाया है। विशेष रूप से यह सभी वृक्ष दत्तक झाड योजनेनुसार लगाया गया है, और प्रत्येक विद्यार्थी व नागरिकों पर अपने अपने वृक्षों को पानी आदि की जवाबदारी भी दी गई है।तथा उक्त अवसर पर डोंगरपाडा स्कूल के लगभग ७० विद्यार्थियों को रेनकोट वितरित किया गया है।उक्त कार्यक्रम में समाजसेवक राम भोई को समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन व सूत्रसंचलन मुख्याध्यापक शामकांत नवाले ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook