Ads (728x90)

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )
शनिवार को वजीरगंज  थाना परिसर में अंचलाधिकारी विजेन्द्र कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी।
इस दौरान भूमि संबंधी कई मामलों का निष्पादन किया गया वहीं कई अन्य मामलों पर अंचलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी।
इस आशय की  जानकारी देते हुए सीओ विजेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित आठ  मामले आए जिसमे टीन मामले क़ो ऑन द स्पोट निपटारा किया गया एवं अन्य मामलो में राजस्व कर्मचारी एवं सीआई  क़ो स्पॉट निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की
बात कही  ।बताते चलें कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद थाना परिसर में अंचलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की मामलों का निष्पादन किया जा रहा है।
विदित हो कि वजीरगंज प्रखण्ड में भूमि विवाद क़ा सैकड़ों मामला लंबित है , जिसमें भू माफियाओं द्वारा एक ही जमीन क़ो कई बार रजिस्ट्री एवं फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करने क़ा मामला शामिल है । इस मौक़े पर वजीरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार , एसआई अनिल कुमार ,एएसआई  कैलाश मनी तिवारी , खेमन राम सहित विभिन्न गाँवों से आए फरियादी मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger