Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के  मौजे टेंभवली स्थित डेंगू के बढते प्रकोप के कारण  नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।इस घटना के बाद शासन के  आरोग्य विभााग की निष्क्रियता प्रकाश में आई है ।बता दें कि बरसात के मौसम में होने के कारण चारों ओर बीमारी से लोग पीड़ित हैं।जिसमें ठंडक,बुखार,मलेरिया आदि बीमारियों का प्रकोप शुरु है। सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है।इसी क्रम में मौजे टेंभवली स्थित के सुशांत सुधाकर नांदुरकर ( ३२ ) नामक युवक डेंगू की बीमारी से पीड़ित होने के कारण उसेे  शहर के अल मोमिन नामक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। डेंगू जैसी  महाभयंकर बीमारी फैलने के बाद भी भिवंडी पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले सरकारी यंत्ररणा  दुर्लक्ष कर रही है। जिसकारण जिला परिषद के आरोग्य विभाग के विरुद्ध नागरिकों द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त की जा रही है।          

Post a Comment

Blogger