पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर की चाल नंबर 19 में रहने वाला मोहम्मद जाफर उर्फ़ राजा शेख (14) परिजनों को बताए बगैर साइकिल से दोस्तों के साथ घूमने के लिये चला गया था। दिनभर न आने के कारण उसकी मां फरजाना शेख सहित पूरा परिवार काफी परेशान था, रात लगभग नौ बजे जब वह घूमकर वापस घर आया तो बिना बताये दिनभर गायब रहने के कारण उसकी मां फरजाना शेख ने उसे डाटा-फटकारा और दुबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत दी। लेकिन मां की इस नसीहत से वह इस कदर नाराज हो गया कि तुरंत दूसरे कमरे में जाकर मां की ओढ़नी को ही अपने गले का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया जिससेे परिवार शोक में डूबा हुआ है।
मां की नसीहत से नाराज होकर बेटे ने की आत्महत्या
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर की चाल नंबर 19 में रहने वाला मोहम्मद जाफर उर्फ़ राजा शेख (14) परिजनों को बताए बगैर साइकिल से दोस्तों के साथ घूमने के लिये चला गया था। दिनभर न आने के कारण उसकी मां फरजाना शेख सहित पूरा परिवार काफी परेशान था, रात लगभग नौ बजे जब वह घूमकर वापस घर आया तो बिना बताये दिनभर गायब रहने के कारण उसकी मां फरजाना शेख ने उसे डाटा-फटकारा और दुबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत दी। लेकिन मां की इस नसीहत से वह इस कदर नाराज हो गया कि तुरंत दूसरे कमरे में जाकर मां की ओढ़नी को ही अपने गले का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया जिससेे परिवार शोक में डूबा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook