मुंबई के पार्क साईट थाना में पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जाधव की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें पुलिस व जनता के बीच अच्छा संबंध स्थापित किया जा सके, इसके लिए अनेक मोहल्ला कमेटी के सदस्यों ने ने अपने अपने मुहल्ले की समस्या बताई । वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जाधव ने कहा कि पुलिस व जनता में अच्छा संबंध बनाकर मोहल्ला की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। जनता के सहयोग से अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकेगा। साथ ही विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। जनता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करने की जरूरत है। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने काम करें। इससे चोरी आदि की घटना पर भी रोक लगेगी। श्री जाधव ने सोशल मीडिया से होने वाले अपराध से बचाव और फर्जी फोन से होने वाली जालसाजी से किस तरह निपटे इस पर विस्तार में बताया। श्री जाधव ने फिर कहा कि हमे आपराधिक मामलों से निपटने के साथ साथ हमे अपना मुहल्ला भी स्वच्छ करना है। इसके लिए पार्क साईट पुलिस चौकी के अनेक मुहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उक्त अवसर पर पत्रकार और मुहल्ला कमेटी के सदस्य मोहम्मद मुकीम शेख, नगरसेविका राज राजेश्वरी रेडकर, ज्योति डेपे, सुधीर निकम, सहित अनेक शांतता और मुहल्ला कमेटी के सदस्य व पार्क साईट पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास जाधव, पुलिस निरीक्षक रमेश ढसाळ, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक इंगले उमेश, बोरसे अरुण, पुलिस नाईक जयराम शेलके, बापूसी सिंगारे उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook