बता दें कि कल्याण रोड स्थित होटल अशोक में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एडो. अमोल कांबले को भिवंडी शहर महासचिव,अजहरुद्दीन शेख को कोषाध्यक्ष,अयान शेख,फैज खान, डॉ.जिया अंसारी,नुरुलएन खान को सह सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अतीक मोमिन,अब्दुल मजीद शेख,इश्तियाक अंसारी, अब्दुल्लाह शेख,अयाज अंसारी,नौशाद खान,नवीद शेख,अनीस शेख एवं इसराईल पटेल को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एडो.अल्तमश अंसारी को सोशल मीडिया प्रसार समिति अध्यक्ष एवं अब्बास अली शेख,नदीम अंसारी एवं मुख्तार मालवान को सोशल मीडिया प्रसार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। भिवंडी शहर जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये ठाणे जिलाध्यक्ष अयाज मौलवी एवं भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उक्त अवसर पर मनसे नेता खाड़ीपार निवासी रसूल खान एवं एसआरके फाउंडेशन के अध्यक्ष एजाज शेख अपने सैकड़ों साथियों के साथ एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं, जिनका शादाब उस्मानी द्वारा भव्य स्वागत किया गया, वहीं शादाब उस्मानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, राकांपा आदि के कई नेता हमारे संपर्क में हैं उम्मीद है कि वह अपने समर्थकों के साथ बहुत जल्द एआईएमआईएम में शामिल हो जाएंगे। उक्त अवसर पर ठाणे जिला कार्यकारिणी के हमजा सिद्दीकी,अमजद बरकाती,रमेश अन्ना मोहसिन शेख सहित कल्याण शहर जिलाध्यक्ष रिजवान पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एआईएमआईएम की भिवंडी जिला कार्यकारिणी घोषित, पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र वितरित किया गया
बता दें कि कल्याण रोड स्थित होटल अशोक में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में एडो. अमोल कांबले को भिवंडी शहर महासचिव,अजहरुद्दीन शेख को कोषाध्यक्ष,अयान शेख,फैज खान, डॉ.जिया अंसारी,नुरुलएन खान को सह सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अतीक मोमिन,अब्दुल मजीद शेख,इश्तियाक अंसारी, अब्दुल्लाह शेख,अयाज अंसारी,नौशाद खान,नवीद शेख,अनीस शेख एवं इसराईल पटेल को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एडो.अल्तमश अंसारी को सोशल मीडिया प्रसार समिति अध्यक्ष एवं अब्बास अली शेख,नदीम अंसारी एवं मुख्तार मालवान को सोशल मीडिया प्रसार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। भिवंडी शहर जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये ठाणे जिलाध्यक्ष अयाज मौलवी एवं भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उक्त अवसर पर मनसे नेता खाड़ीपार निवासी रसूल खान एवं एसआरके फाउंडेशन के अध्यक्ष एजाज शेख अपने सैकड़ों साथियों के साथ एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं, जिनका शादाब उस्मानी द्वारा भव्य स्वागत किया गया, वहीं शादाब उस्मानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, राकांपा आदि के कई नेता हमारे संपर्क में हैं उम्मीद है कि वह अपने समर्थकों के साथ बहुत जल्द एआईएमआईएम में शामिल हो जाएंगे। उक्त अवसर पर ठाणे जिला कार्यकारिणी के हमजा सिद्दीकी,अमजद बरकाती,रमेश अन्ना मोहसिन शेख सहित कल्याण शहर जिलाध्यक्ष रिजवान पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook