Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।राज्य भर में गोवंश सलाटरिंग करने के लिए शासन द्वारा प्रतिबंध  लगा दिया गया है उसके बावजूद भिवंडी में  गाय,बैल की सलाटरिंग  कर के  मांस विक्री करने के लिए वाहन  द्वारा मुस्लिम बस्ती में भेजने का मामला प्रकाश में आया है।इसी क्रम का  प्रकरण पडघा के निकट तलवली स्थित गोवंस लर्मलाटरिंग कर के उसका मांस होंडा सिटी कार में भरकर  मुंबई स्थित विक्री करने के लिए लेकर जा रहे थे कि इसकी जानकारी कोनगांव पुलिस स्टेशन को मिली थी।

        पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बीते कल सुबह गोमांस भरकर   होंडा सिटी कार का  पीछा करते हुए पिंपलास रेल्वे ब्रिज के पास कार को रोका और चालक मोहम्मद आदील सैय्यद इशाक (२२ निवासी . मानखुर्द ) , मुजाहीद अब्दुल रहेमान शेख ( २० निवासी .मानखुर्द ) व यूनुस इसाक कुरेशी (३४ निवासी . देवनार ) इन  तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा नवमान कुरेशी ने मौजे तलवली स्थित गोवंश पशुओं की  सलाटरिंग  करके इसका मांस  मानखुर्द स्थित इर्शाद कुरेशी नामक बीफ विक्रेता को विक्री  किया था।उक्त दोनों को पुलिस द्वारा बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस प्रकार की जानकारी  एपीआय एन.पी.सूर्यवंशी ने दी है। पुलिस ने २० हजार कीमत का  गोवंस मांस सहित २ लाख रुपये की होंडासिटी कार जब्त कर गोवंश मांस को लेकर जाने वाले बीफ व्यवसायियों को गिरफ्तार कर के न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की  पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

Post a Comment

Blogger