Ads (728x90)

प्रतापगढ़।प्रयागराज और वाराणसी की तर्ज पर हाईटेक लाइटो से रोशन होगा प्रतापगढ़ शहर।विक्टोरिया लाइट से जगमगाएगा अब शहर।लाखो की लगत से शहर में नगर पालिका लगवाएगा विक्टोरिया लाइट।अम्बेडकर चौराहे से चौक,स्टेशन रोड पर भी लगेगा विक्टोरिया लाइट।शहर के सभी पोल पर अब लगेगा एलईडी लाइट।सभी प्रमुख चौराहो पर आधुनिक लाइट लगा कर चौराहो की होगी साजसज्जा।करोडो की लगत से शहर को मार्डन बनाने की तैयारी शुरू।शासन ने शहर को आधुनिक बनाने की योजनाओ के प्रस्ताव को दी मंजूरी।नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह की पैरवी पर जल्द ही महानगर वाली लाइट से जगमग और हाईटेक होगा शहर।

Post a Comment

Blogger