Ads (728x90)

-सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी कॆ प्रशिक्षु बच्चों कॆ बीच कम्प्यूटर पाठ्य पुस्तक क़ा किया गया वितरण

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज  (गया )मुख्यमन्त्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यकम कॆ तहत वजीरगंज प्रखण्ड कॆ चौहान भवन  कॆ समीप  चल रहे शैक्षणिक संस्थान सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी में मई 2019 बैच  कॆ लिए  कम्प्यूटर कोर्स में नामांकित 120 छात्र-छात्राओं कॆ बीच सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने पाठ्य पुस्तक सामग्री सामग्री का वितरण किया ।
  पाठ्य सामग्री वितरण कॆ दौरान छात्र छात्राओं क़ो संबोधित करते हुए  सेंटर इंचार्ज सन्तोष कुमार ने बताया कि यहाँ  कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करके सैकड़ों बच्चे का कैम्पस सेलेक्शन हो चुका है और वे निजी व अन्य संस्थानों में अपनी सेवा देकर स्वावलंबी बन चुके हैं । उन्होने प्रशिक्षणार्थियों  से अपने उज्जवला भविष्य कॆ लिए  कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनें ।
  इस मौक़े पर संस्थान कॆ सभी शिक्षक व प्रशिक्षु छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger