भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण शहर में अन्य आपराधिक घटनाओं के साथ ही अल्पवयीन बच्चों व छात्राओं के अपहरण की घटनाओं में दिन प्रतिदिन हो रही है वृृद्धि के परिणामस्वरूप अभिभावकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।इसी क्रम में आजमीनगर क्षेत्र के जहाना होटल से सटे हुए रहने वाली १५ वर्षीय छात्रा घर से स्कूल जा रही हूं यह कहकर घर से बाहर निकली लेकिन वापस नहीं आई यह घटना बीती सुबह घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फलक मुबारक खान (१५ )नामक छात्रा जो भिवंडी मनपा के स्कूल में कक्षा १० वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।जो प्रतिदिन के अनुसार स्कूल जा रही हूँ यह कहकर घर से बाहर निकल कर गई थी। परंतु वह सायंकाल देर तक घर वापस नहीं आई जिसकारण परिजनों ने उसे स्कूल, रिश्तेदारों व मित्रों के यहां तलाश किया गया परंतु वह कहीं नहीं मिली।छात्रा के न मिलने के पश्चात उसकी माता शमीनाबानो खान (३२ ) ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में छात्रा फलक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसके अनुसार पुुलिस ने मामाला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक जनार्दन जाधव कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook