Ads (728x90)


युवक के मित्रों ने कर दिया सिर पर हमला,
सिर में लगे 16 टांके।
 भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी के कामतघर स्थित ब्रह्मानंद क्षेत्र के एक युवक द्वारा उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक को मौज-मस्ती करने वाले मित्रों के साथ न घूमने की सलाह देना काफी महंगा सााबित  हो गया। मौज-मस्ती करने वाले उसके मित्रों को यह सलाह इतनी नागवार गुजरी की बिन मांगे सलाह देने वाले युवक अभिमान पांडेय को उसके मित्रों ने डंडे एवं सरिया आदि से पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अभिमान पांडेय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके सिर में 16 टांका लगाया गया है।
      पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ब्रह्मानंद नगर के अभिमान पांडेय के पड़ोस में रहने वाला विशाल मौज-मस्ती करने वाले अभिषेक,चंदन एवं ताहिर के साथ प्रायः घूमता रहता था। अनावश्यक घूमने के कारण अभिमान पांडेय ने विशाल को समझाया था कि उसके दोस्त मौज-मस्ती करने वाले हैं जिसके कारण उनके साथ वह न घूमे। इससे नाराज होकर विशाल व उसके मित्र  अभिषेक चंदन एवं ताहिर ने  मिलकर डंडे एवं सरिया आदि से अभिमान पांडेय के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, गंभीर रूप से घायल अभिमान पांडेय को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके सिर में 16 टांका लगाया गया है। अभिमान पांडेय की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने हमला करने वाले चार लोगों के विरुद्ध भादंवि की धारा- 326,323,504 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger