बतादें कि मार्च 19 में हुई एसएससी की परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के लिये जुलाई में विशेष परीक्षा ली जा रही है। यह विशेष परीक्षा सोमवार से शुरू है, केएमईएस इंग्लिश हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र में दीपेश देवराम भोईर की अंग्रेजी की परीक्षा थी, लेकिन दीपेश देवराम भोईर की जगह नंदीठाणे का रहने वाला उसका चचेरा भाई करण भगवान भोईर (16) अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा देने के लिये बैठा था। लेकिन सुपरवायजर वलीद फैसल बुबेरे ने जब उसके प्रवेश पत्र की जांच किया तो उसमें कटपिट किया गया था। संदेह होने पर जांच करने के बाद वह डमी परीक्षार्थी पाया गया। जो अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा देने के लिये आया था। डमी परीक्षार्थी के रूप में पकड़े जाने के कारण करण भगवान भोईर के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया था, जिसे पुलिस उपनिरीक्षक योगेश दाभाड़े ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने निजी मुचलके पर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने बताया कि डमी परीक्षार्थी करण भगवान भोईर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएससी की परीक्षा में भिवंडी में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी
बतादें कि मार्च 19 में हुई एसएससी की परीक्षा में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के लिये जुलाई में विशेष परीक्षा ली जा रही है। यह विशेष परीक्षा सोमवार से शुरू है, केएमईएस इंग्लिश हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र में दीपेश देवराम भोईर की अंग्रेजी की परीक्षा थी, लेकिन दीपेश देवराम भोईर की जगह नंदीठाणे का रहने वाला उसका चचेरा भाई करण भगवान भोईर (16) अंग्रेजी प्रश्नपत्र की परीक्षा देने के लिये बैठा था। लेकिन सुपरवायजर वलीद फैसल बुबेरे ने जब उसके प्रवेश पत्र की जांच किया तो उसमें कटपिट किया गया था। संदेह होने पर जांच करने के बाद वह डमी परीक्षार्थी पाया गया। जो अपने चचेरे भाई की जगह परीक्षा देने के लिये आया था। डमी परीक्षार्थी के रूप में पकड़े जाने के कारण करण भगवान भोईर के विरुद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया था, जिसे पुलिस उपनिरीक्षक योगेश दाभाड़े ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने निजी मुचलके पर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने बताया कि डमी परीक्षार्थी करण भगवान भोईर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
Blogger Facebook