Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी शहर के कोंबडपाडा स्थित शिवशक्ती बिल्डिंग के दूसरे महले पर रहने वाली महिला के  घर में से चोरों ने १४ लाख रुपये नकद  रकम सहित १ लाख रुपये का सोने का आभूषण इस प्रकार कुल  १५ लाख रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना शुक्रवार की रात घटित  हुई है। उक्त घटना के बाद परिसर में भय का वातावरण निर्माण हुआ है तथा स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
    पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा भीमसिंह राजपूत ( ६० ) नामक  गृहिणी महिला के घर में उक्त घटना घटित हुुई है इनके  पती  भीमसिंह  कॅटर्स नाम से व्यवसाय करते हैं जो राजस्थान स्थित मूल गांव गए हुए हैं। जिसकारण शोभा अपने लडके महेंद्र के घर रात के समय सोने के लिए गई थीं।घर में कोई नहीं  इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दरवाजे  की कडीकोंडी  तोडकर घर में प्रवेश कर  बेडरूम में रखे कबाट का लॉक तोडकर लगभग १४ लाख रुपये नकद  व १ लाख रुपये का सोने का आभूषण जिसमें २० हजार का २० ग्राम की  ४ अंगूठी ,३० हजार रुपये का तीन तोले का  मंगलसूत्र ,५० हजार रुपये का ५ तोले का  माला  इस प्रकार कुल  १५ लाख रुपये का माल चोर चोरी कर  फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने  अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय दीपक सरोदे कर रहे हैं।   


Post a Comment

Blogger