भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी - कल्याण रोड पर यातायात बााधि की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूर्व तीन वर्षों से एमएमआरडीए के माध्ययम से उड्डाण पुल का बांधकाम शुरु किया गया है। बता दें कि साढेतीन किमी.लंबे उड्डाण पुल के लिए १८४ करोड़ रुपये का खर्च होने वाला है।
उक्त बांधकाम का ठेका जेएमसी प्रा.लि.नामक कंपनी को दिया गया है।परंतु उक्त ठेकेदार कंपनी के भ्रष्ट व निकृष्ट दर्जे के काम के कारण पूर्व वर्ष उड्डाण पुल का पिल्लर क्र.३२ में क्रॅक होकर स्लॅब गिरने की घटना घटित हुुई थी। जिसकाारण पिल्लर को जॅक लगकार कुछ महीने खडा रखा गया था। उक्त संदर्भ में एआईएमआईएम के शहर जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भिवंडी मनपा आयुक्त के समक्ष शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त ने एमएमआरडीए प्रशासन को पिल्लर दुरुस्त करने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश दिया था, जिसपर जेएमसी कंपनी द्वारा बीते कल से ही उड्डाण पुल के पिल्लर की दुस्ती का काम शुरू कर दिया है। जिससे भिवंडी वासियों ने राहत की सांस ली।
उक्त बांधकाम का ठेका जेएमसी प्रा.लि.नामक कंपनी को दिया गया है।परंतु उक्त ठेकेदार कंपनी के भ्रष्ट व निकृष्ट दर्जे के काम के कारण पूर्व वर्ष उड्डाण पुल का पिल्लर क्र.३२ में क्रॅक होकर स्लॅब गिरने की घटना घटित हुुई थी। जिसकाारण पिल्लर को जॅक लगकार कुछ महीने खडा रखा गया था। उक्त संदर्भ में एआईएमआईएम के शहर जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भिवंडी मनपा आयुक्त के समक्ष शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त ने एमएमआरडीए प्रशासन को पिल्लर दुरुस्त करने के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश दिया था, जिसपर जेएमसी कंपनी द्वारा बीते कल से ही उड्डाण पुल के पिल्लर की दुस्ती का काम शुरू कर दिया है। जिससे भिवंडी वासियों ने राहत की सांस ली।
Post a Comment
Blogger Facebook