Ads (728x90)

-प्रेमिका गिरफ्तार और घायल प्रेमी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज 

भिवंडी। एम हुसेन ।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पति से अलग होकर रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला से विवाह करने का लालच देकर एक युवक उसके साथ पूर्व एक वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन युवक ने जब विवाह करने से इंकार कर दिया तो उस महिला द्वारा धारदार चाक़ू से उसके गुप्तांग पर वार करके काटने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है।
 पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रोड नवी बस्ती के केजीएन चौक के पास रहने वाले फकरु खान (30) के पड़ोस में ही अपने पति से अलग होकर 30 वर्षीय एक महिला रहती थी। फकरु खान ने उससे विवाह करने का लालच देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और जब वह उसके प्रेमजाल में फंस गई तो पूर्व एक वर्ष से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उक्त महिला ने जब उससे विवाह करने के लिये कहा तो फकरु खान  विवाह करने से टालमटोल करने लगा। फकरु खान द्वारा विवाह करने से आनाकानी करने के कारण दोनों में वाद-विवाद बढ़ गया। जब उस महिला को यह एहसास हुआ कि फकरु उससे विवाह करने के बहाने उसका शारीरिक शोषण कर रहा है तो उसने धारधार चाक़ू से उसके गुप्तांग पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल फकरु खान को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले भिवंडी शहर पुलिस ने धारदार चाक़ू से हमला करने वाली महिला के विरुद्ध प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज करके जहां उसे गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूर्व एक वर्ष से उसके साथ प्रेम का नाटक करके शारीरिक संबंध बनाने वाले फकरु खान के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल से निकलने के बाद जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उक्त घटना की जांच पुलिस नाईक देवा पाटिल कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger
  1. I’m trampled by your contents carry on the wonderful work.
    company website design

    ReplyDelete