Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले तथा वर्तमान में शिवसेना के अधिकृत भारतीय विद्यार्थी सेना के शेलार विभाग द्वारा शेलार जिला परिषद स्कूल के कक्षा १ से ७ वीं के विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित किया गया तथा  शारदा विद्यालय के कक्षा ५ से १२ वीं के गुणवंत विद्यार्थियों को सम्मानित कार्यक्रम  भा . वि . सेने के  भिवंडी तालुका संघटक प्रवीण पाटील की  अध्यक्षता में व पंचायत समिति के शिवसेना गटनेता रविकांत पाटील की  विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में शिवसेना भिवंडी तालुका सचिव राजेन्द्र काबाड़ी , भा . वी . सेना के तालुका सचिव भूपेंद्र शहा , पंचायत समिति सदस्या अविता यशवंत भोईर , शेलार जिला परिषद गट सचिव रमेश गायकवाड़ , वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश वालंज , विभाग प्रमुख अजिंक्य भोईर ,  विभाग सचिव संदीप भोईर , उप विभाग प्रमुख शशिकांत भोईर , शाखा प्रमुख प्रमोद भोईर शिवसेना शाखाप्रमुख प्रमोद भोईर व शाखा संघटक विनोद जाधव आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  जिला परिषद स्कूल की मुख्याध्यापिका गायत्री आबवणे  , रश्मी रोठे  व इनके सहकारी शिक्षक ---शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किया। उपस्थित मान्यवरों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक भा वी सेना के विभागीय सचिव सुदर्शन भोईर  व  उप तालुका संघटक संदीप वालंज ने किया। 

Post a Comment

Blogger