भिवंडी। एम हुसेन ।भारतीय जनता पार्टी भिवंडी तालुका के वैद्यकीय सेल के अध्यक्ष पद पर डाॅ.राजेश भोईर को नियुक्त किया गया है।उक्त नियुक्ति पत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ठाणे जिला कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से डाॅ.राजेश भोईर को वैद्यकीय सेल के तालुकाध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई है।उक्त अवसर पर भाजपा के राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण,पूर्व .मंत्री जगन्नाथ पाटील,सांसद कपिल पाटील,विधायक किसन कथोरे,जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे,तालुकाध्यक्ष प्रकाश म्हात्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे। उपस्थित मान्यवरों ने डाॅ.राजेश भोईर को अच्छा कार्य करने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की है। तथा उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने इनका भव्य स्वागत व सम्मान किया है। उक्त अवसर पर नवनियुक्त भाजपा वैद्यकीय सेल तालुकाध्यक्ष डॉ राजेश भोईर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैद्यकीय सेल तालुकाध्यक्ष पद की जो जवाबदारी मुझे दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा तथा इस पद के माध्यम से मैं सदैव न्याय देने के लिए कटीबध्द रहूंगा।
Post a Comment
Blogger Facebook