भिवंडी। एम हुसेन ।महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी के चेयरमैन श्री अहमद राना सिद्दीकी के भिवंडी आगमन पर रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज लायब्रेरी में के.एम.ई. सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में विशेष अतिथि के रूप में लियाक़त शेख एवं सुल्ताना खान के अतिरिक्त के.एम ई.सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों में मोईद आग़ा,शफी मुकरी,मुख़्तार फरीद,अब्दुल वाहिद मस्तिम,ग़ुलाम मोहम्मद कछावा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकों,साहित्यकारों,कवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।मोहम्मद रफी अंसारी ने स्वागत भाषण तथा अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया।असलम फकीह ने शाल एवं पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि अहमद राना सिद्दीकी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन अहमद राना सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता यह होगी की उर्दू अकादमी को सशक्त एवं अधिक क्रियाशील बनाने में अपने अधिकारों का समुचित उपयोग करूंगा और जो चीज़ें मेरे अधिकार में नहीं हैं उन्हें सरकार से मंज़ूर कराने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। मेरा प्रयास होगा कि उर्दू भाषा के विकास एवं प्रसार के साथ साथ उर्दू को रोज़गार एवं व्यवसाय से जोड़ा जाय। आप ने अपने कार्यकाल में भविष्य के मंसूबों पर चर्चा की तथा उपस्थित लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किया।समारोहाध्यक्ष असलम फकीह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये तथा नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई दी।जिन अन्य महानुभावों ने अपनी मांगें एवं सुझाव प्रस्तुत किये उनमें शब्बीर फ़ारूकी,मोहम्मद हसन फ़ारूक़ी,प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी,बेलाल अहमद मोमिन,अब्दुल हसीब जामयी,रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज के चेयरमैन शफी मुकरी,मलिक मोमिन,जवेरिया काज़ी तथा जाने आलम रहबर आदि ने भिवंडी शहर की ओर से भिवंडी में उर्दू भवन के निर्माण सहित विभिन्न मांगें एवं सुझाव प्रस्तुत किये। चेयरमैन अहमद राना सिद्दीक़ी ने सभी मांगों एवं सुझावों को न केवल नोट किया बल्कि उनपर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया तथा भिवंडी में उर्दू भवन निर्माण के लिए अपनी वचन वद्धता व्यक्त की।समारोह का सफल संचालन मोहम्मद रफी अंसारी एवं आभार प्रदर्शन मुख्लिस मदू ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook