Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । अल्पवयीन युवती के साथ मित्र ने प्रेमसंबंध बनाया इस प्रेम संबंध का मित्र ने गैरफायदा उठााते हुए अल्पवयीन युवती के साथ अत्याचार करने  तथा दूसरे मित्र से प्रेम संबंध होने की जानकारी होने से अल्पवयीन युवती से ५ हजार रुपए की खंडणी लेकर और १७ हजार रुपये रकम हेतु निरंंतर तकाजा करने प्रकरण में दोनों मित्रों के विरुद्ध निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। उक्त प्रकरण में दोनों नराधम को पुलिस ने गिरफ्तार कर  उन्हें ठाणे जिला सत्र  न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने  २९ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। 
        पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक रणजीत यादव ( २१ ) अल्पवयीन युवती के साथ अत्याचार  करने वाले नराधम का नाम है और मूल रूप से,उत्तरप्रदेश के जनपद जौनपुर का निवासी है जो भिवंडी के  काटई स्थित किराये की  खोली में रहता है तथा सूरज रामफेज विश्वकर्मा (१९ )  अल्पवयीन युवती से खंडणी मांगने वाले आरोपी का नाम है और  मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है  जो काटई स्थित किराये की  खोली में रहता है। उक्त घटना प्रकरण में विवेक का १६ वर्षीय अल्पवयीन युवती के साथ प्रेमसंबंध था, इस प्रेमसंबंध का गैरफायदा उठाते हुए विवेक ने अल्पवयीन युवती के साथ अनेकोबार अत्याचार किया। जिसकी जानकारी सूरज को भी हो गई थी  जिसके बाद इसने अल्पवयीन युवती से ५ हजार रुपए की खंडणी वसूल की थी तथा १७ हजार रुपये की और  मांग कर रहा था। यदि पैसे नहीं दी तो तेरे भाई को मार डालूंगा इस प्रकार की धमकी भी देरहा था जिससे तंग आकर  भयभीत हुई अल्पवयीन युवती ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में पहुंचकर उक्त नराधम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के उक्त प्रकरण में  विवेक व सूरज इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २९ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय आर.जे.धोंडगा कर रहे हैं।


Post a Comment

Blogger