Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी तालुुका के कोलीवली स्थित प्रसिद्ध सामाजिक  कार्यकर्ता युवाओं को साथ लेकर अविनाश दलवी द्वारा स्थापित की गई जे . वी . स्पोर्ट्स नामक सामाजिक संंस्था द्वारा कोलीवली जिला परिषद स्कूल के विध्यार्थियों को नोटबुक वितरित किया गया तथा  कोलीवली , पारीवली व कवाड गांव के कक्षा १० व १२ वीं मेघावी विद्यार्थियों का सत्कार जे . वी . स्पोर्ट्स के  अध्यक्ष जयराम दलवी  व शिवसेना सचिव . राजेंद्र काबाडी , कवाड ग्रामपंचायत के पूर्व उप - सरपंच   . निलेश गुरव , समाजसेवक मोहन गोणे , विक्रम माली , पारीवली ग्रामपंचायत के पूर्व  उप - सरपंच संदीप माली , कवि. संदीप कांबले व .उदय क्षीरसागर , स्थानिक ग्रामपंचायत सदस्या श्रद्धा गायकर , सामाजिक कार्यकर्ता , सुनील लसणे ,  भावीन पटेल व राकेश कुलकर्णी उपस्थित थे। उक्त सभी मान्यवरों का स्वागत  संस्था के संस्थापक - अध्यक्ष  अविनाश दलवी ने किया  तथा सूत्रसंचालन कवी :माधव गुरव ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापिका संगीता सोनवणे के साथ जे . वी . स्पोर्ट्स के  सदस्यों ने अथक प्रयास किया । 

Post a Comment

Blogger