Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन । भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल - २  अंतर्गत आने वाले निजामपूर पुलिस स्टेशन सीमाांतर्गत  खाडीपार क्षेत्र स्थित शान होटल से सटे हुए गली में पुलिस ने शुक्रवार  सायंकाल  गुडगुडी ( कॉईन गेम ) जुगार  अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर  ६ जुवारियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कलय्या रसन उर्फ पांड्या संदील तेवर ,सर्फराज सिकंदर खान ,रियाज अहमद सिराज शेख ,मोहम्मद खलील शेदू ,वसीम रहमान खान , सिराज चांद शेख इस प्रकार कुल ६ गिरफ्तार जुवारियों के नाम हैैं। पुलिस ने जुवारियों के पास से ७०० रुपया नकद  व गुडगुडी ( कॉईन गेम ) जुगार खेलने व खेलाने वाले साहित्य खेलते हुए मिलने के पश्चात जब्त कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एपीआय दीपक सरोदे कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger