संवाददाता, भिवंडी ।नये ठाणे के रूप में उदय होने वाले भिवंडी तालुुका के काल्हेर स्थित दीप लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के पहले महले के गाला नंबर .११ में अज्ञात हत्यारे द्वारा खानावल चालक को धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने की घटना रविवार रात में घटित होने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सदानंद राघो भोईर ( ४७ निवासी .दुर्गेश पार्क ,काल्हेर )स्थित मृतक खानावल चालक का नाम है। अज्ञात हत्यारे ने उनकी हत्या शुक्रवारीवर रात में करके मृतदेह गाले में ही डालकर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। बीते कल सायंकाल यहां के नागरिकों को बंद गाले से दुर्गंधी आने लगी, इन्होंने इस बाबत नारपोली पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एपीआय विष्णू आव्हाड ,पुउनि.मंगेश बुऱ्हाडे आदि पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और बंद गाले का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर देखा तो एक पुरुष के गले पर व दाहिने हाथ पर हत्यारे ने वार कर उनकी हत्या की है।उक्त मृतदेह बाबत पुलिस ने देर रात तक जांच की तो मृतदेह खानावल चालक सदानंद भोईर का है यह निष्पन्न हुआ। उक्त खानावल चालक मूल निवासी मुरबाड तालुका का रहने वाला है इसने दीप लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स परिसर में गणेश भुवन नामक खानावल का संचालन करता था।जिसके खानावल में परिसर के गोदाम मजदूर भारी संख्या में भोजन करने के लिए आते थे। जिसकारण उनका किसी मजदूर से विवाद होने के कारण यह हत्या की गई है इस प्रकार का अंदाज पुलिस द्वारा व्यक्त की जा रही है। उक्त हत्या प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय विष्णू आव्हाड कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सदानंद राघो भोईर ( ४७ निवासी .दुर्गेश पार्क ,काल्हेर )स्थित मृतक खानावल चालक का नाम है। अज्ञात हत्यारे ने उनकी हत्या शुक्रवारीवर रात में करके मृतदेह गाले में ही डालकर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। बीते कल सायंकाल यहां के नागरिकों को बंद गाले से दुर्गंधी आने लगी, इन्होंने इस बाबत नारपोली पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एपीआय विष्णू आव्हाड ,पुउनि.मंगेश बुऱ्हाडे आदि पुलिस पथक सहित घटनास्थल पर पहुंचे और बंद गाले का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर देखा तो एक पुरुष के गले पर व दाहिने हाथ पर हत्यारे ने वार कर उनकी हत्या की है।उक्त मृतदेह बाबत पुलिस ने देर रात तक जांच की तो मृतदेह खानावल चालक सदानंद भोईर का है यह निष्पन्न हुआ। उक्त खानावल चालक मूल निवासी मुरबाड तालुका का रहने वाला है इसने दीप लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स परिसर में गणेश भुवन नामक खानावल का संचालन करता था।जिसके खानावल में परिसर के गोदाम मजदूर भारी संख्या में भोजन करने के लिए आते थे। जिसकारण उनका किसी मजदूर से विवाद होने के कारण यह हत्या की गई है इस प्रकार का अंदाज पुलिस द्वारा व्यक्त की जा रही है। उक्त हत्या प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय विष्णू आव्हाड कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook