Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।भिवंडी में  घरफोडी आदि आपराधिक घटनाओं में दिन प्रतिदिन वृृद्धि हो रही है, इसी क्रम में एक डॉक्टर के बंद घर की कडीकोंडी खोलकर घर में से २७ हजार रुपये नकद  चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है।उक्त प्रकरण में नारपोली पोलीस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उक्त घटना के बाद माणकोली परिसर में भय का  वातावरण निर्माण हुआ है । 
      पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप आत्माराम चव्हाण ( ४४ निवासी .माणकोली नाका ) स्थित घरफोडी हुए डॉक्टर का  नाम है जो मुंबई नाशिक महामार्ग पर माणकोली नाका स्थित चंद्रभागा अपार्टमेंट में रहते हैं।जो  काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे। जिसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके  घर की कडीकोंडी खोलकर घर में भीतर प्रवेश किया और कपाट में रखे हुए २७ हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी की घटना के बाद उस  अपार्टमेंट में रहने वाले  राजेश गुप्ता के घर की  कडीकोंडी खोलकर  इनके  घर से भी नकद रकम  चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पोलीस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एएसआय डी.सी.दुधाडे कर रहे हैं।  

Post a Comment

Blogger