-मध्य विद्यालय वजीरगंज में बीएड एवं डीएलएड छात्र-छात्रा अध्यापकों क़ा 30दिवसीय पाठ प्रस्तुति प्रशिक्षण सम्पन्न
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ पुणावा पंचायत स्थित संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय , वजीरगंज में मंगलवार क़ो रीजनल स्कुल ऑफ एजुकेशन , इटवा , वजीरगंज कॆ बीएड व डीएलएड( सत्र 2017-19 व 2018-20) छात्र एवं छात्राओं द्वारा तीस दिवसीय पाठ प्रस्तुति प्रशिक्षण कॆ उपरांत प्रमाणपत्र वितरण , विदाई समारोह सह फेयरवेल पार्टी क़ा आयोजन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिंह कॆ देखरेख में सम्पन्न हुअा ।
फेयरवेल समारोह में छात्र-छात्रा प्राध्यापक़ो क़ो संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिह ने कहा कि शिक्षक पर राष्ट्र निर्माता क़ा दायित्व दिया गया है । अतः अपने दायित्वों क़ा पालन करना हम सभी शिक्षकों क़ा परम कर्तव्य है । उन्होने कहा कि हमें आशा है कि प्रशिक्षु प्राध्यापक शिक्षक बनकर अपने-अपने विद्यालय कॆ बच्चों कॆ उज्ज्वल भविष्य
क़ा निर्माण कर शिक्षक कॆ मान क़ो बढायेंगे ।
इस मौक़े पर रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन कॆ प्राचार्य डॉ हिमांशु राय ने मध्य विद्यालय वजीरगंज की प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिंह क़ो अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी 70छात्र-छात्रा प्राध्यापकों क़ो प्रमाणपत्र एवं उपहार डेकर सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर रीजनल कॉलेज कॆ बालेश्वर त्यागी , संजीव कुमार , राजेश कुमार , रोहन कुमार , सुवि सिंह , प्रोजेक्ट कन्या इण्टर विद्यालय कॆ शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, मध्य विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा कुमारी , पिंकी कुमारी सहित प्रशिक्षु छात्र छात्रा प्राध्यापकों व सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे। फोटो :-प्रशिक्षु प्राध्यापिका क़ो प्रमाणपत्र देती प्रधानाध्यापक आरती सिह
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ पुणावा पंचायत स्थित संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय , वजीरगंज में मंगलवार क़ो रीजनल स्कुल ऑफ एजुकेशन , इटवा , वजीरगंज कॆ बीएड व डीएलएड( सत्र 2017-19 व 2018-20) छात्र एवं छात्राओं द्वारा तीस दिवसीय पाठ प्रस्तुति प्रशिक्षण कॆ उपरांत प्रमाणपत्र वितरण , विदाई समारोह सह फेयरवेल पार्टी क़ा आयोजन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिंह कॆ देखरेख में सम्पन्न हुअा ।
फेयरवेल समारोह में छात्र-छात्रा प्राध्यापक़ो क़ो संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिह ने कहा कि शिक्षक पर राष्ट्र निर्माता क़ा दायित्व दिया गया है । अतः अपने दायित्वों क़ा पालन करना हम सभी शिक्षकों क़ा परम कर्तव्य है । उन्होने कहा कि हमें आशा है कि प्रशिक्षु प्राध्यापक शिक्षक बनकर अपने-अपने विद्यालय कॆ बच्चों कॆ उज्ज्वल भविष्य
क़ा निर्माण कर शिक्षक कॆ मान क़ो बढायेंगे ।
इस मौक़े पर रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन कॆ प्राचार्य डॉ हिमांशु राय ने मध्य विद्यालय वजीरगंज की प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती सिंह क़ो अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी 70छात्र-छात्रा प्राध्यापकों क़ो प्रमाणपत्र एवं उपहार डेकर सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर रीजनल कॉलेज कॆ बालेश्वर त्यागी , संजीव कुमार , राजेश कुमार , रोहन कुमार , सुवि सिंह , प्रोजेक्ट कन्या इण्टर विद्यालय कॆ शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, मध्य विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा कुमारी , पिंकी कुमारी सहित प्रशिक्षु छात्र छात्रा प्राध्यापकों व सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे। फोटो :-प्रशिक्षु प्राध्यापिका क़ो प्रमाणपत्र देती प्रधानाध्यापक आरती सिह
Post a Comment
Blogger Facebook