भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के अंबाडी ग्रामपंचायत सीमांतर्गत उंबरापाडा ( कॉलोनी ) में प्रमिला मंगल्या वाघे ( २० ) नामक युवती खेती का काम करने के बाद परिजनों के साथ घर वापस जाा रही थी कि गत २० जुलाई को सायंंकाल अचानक गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी थी। उक्त आकाशीय बिजली गिरने से प्रमिला वाघे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा उसके पिता मंगल्या वाघे,सौतेली मां अलका वाघे व मां मंजुला वाघे एवं चार वर्षीय भांजा विजय बोगे यह जखमी हो गए थे। प्रमिला की मृत्यु होने के बाद वाघे परिवहन पर बडा संकट आगया है।उक्त परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने सोमवार को मृतका प्रमिला की मां मंजुला वाघे को तहसीलदार कार्यालय में बुलाकर उन्हें ४ लाख रुपये का धनादेश सुपूर्द किया है। उक्त अवसर पर श्रमजीवी संघटना के तालुकाध्यक्ष सुनिल लोणे ,शहर अध्यक्ष सागर देसक ,उपाध्यक्ष नारायण जोशी ,तानाजी लहांगे ,सहसचिव जयेश पाटील , लक्ष्मी मुकणे ,गुरुनाथ वाघे ,महेंद्र निरगुडा ,तुलशीराम साबले आदि कार्यकर्ता ,पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook