भिवंडी। एम हुसेन। रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा हाल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रख्यात समाजसेवक अब्दुल अज़ीम आज़मी को साहित्य एवं क्रीड़ा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें अकैडमी फॉर आर्ट्स एंड कल्चर भिवंडी,महाराष्ट्र द्वारा "निशाने इम्तियाज़ शहरे अदब भिवंडी "पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद अली एम.शम्सी,मो.रफ़ी अंसारी,रईस ज्युनियर कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,मोहम्मद अहमद सज्जू के अलावा उक्त सोसाइटी के डायरेकटरअब्दुल हसीब जामयी आदि उपस्थित थे।इस ख़ुशी के अवसर पर मानवता फाउंडेशन भिवंडी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अब्दुल अज़ीम आज़मी को बधाई दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook