भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नागांव रोड पर सागर प्लाझा होटल के सामने गटर के मैनहोलपर मनपा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण लोहे का चेंबर नहीं लगाया गया है जिसकााारण मैनहोल में गिरकर नागरिकों की मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि इस क्षेत्र में कई स्कूल संंचालित हैं जिसमें पढने वाले छात्रों को इसी मार्ग से आवागमन रहता है, इसी प्रकार भारी संख्या में पावरलूम कारखाने व रहिवासी हैं जिसकारण हर समय रिक्शा, मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन द्वारा अधिक संख्या में लोग प्रवास करते हैं, इसलिए खुला चेंबर सभी के लिए अतिधोकादायक बना हुआ है।जिसे संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय समाजसेवक अनंंता पाटिल ने इस क्षेत्र के रास्ते पर खुले गटर पर लोहे का चेंबर तत्काल प्रभाव से लगाए जाने की माांग मनपा प्रशासन से की है। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो और क्षेत्र वासी सुरक्षित प्रवास करसकें ।
Post a Comment
Blogger Facebook