Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के सभागृह नेता कांग्रेसी नगरसेवक खान मतलूब अफजल उर्फ  मतलुब सरदार को भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने तडीपार की  नोटिस जारी किया है। जिससे कांंग्रेस गट हडकंप मचा हुआ है । इससे पूर्व भी नगरसेवक नसरुल्ला उर्फ बहत्तर ,याकूब शेख ,सिद्दीक मोमिन आदि पर तडीपार की कार्रवाई की गई थी।इस  प्रकार आपराधिक मामलों में लिप्त अन्य आठ नगरसेवकों पर तडीपार की कार्रवाई पुलिस द्वारा प्रस्तावित की गई है। परंतु पुलिस कार्रवाई पर राजकीय दबाव होने के कारण उक्त कार्रवाई रोकने के लिए नगरसेवकों भागदौड़ शुरु है।बतादें कि ऐन विधानसभा चुनाव सिर पर है और उक्त प्रकार की कार्रवाई हो रही है  जिससे कांग्रेस पार्टी  में भय  का वातावरण निर्माण हुआ है ।
          भिवंडी मनपा में कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक  सभागृह नेता खान मतलूब सरदार के विरुद्ध एमआरटीपी,मारपीट , धमकाने ,दहशत का माहौल स्थापित करने जैसे मामले शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। जिसमें २५ फरवरी को  एक बिल्डर के पास से चार लाख रुपये खंडणी की मांग प्रकरण में खान मतलूब सरदार को गिरफ्तार किया गया था इस प्रकार की जानकारी पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने  दी है। बीती देर रात को पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के आदेशानुसार खान मतलूब सरदार को शांतीनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोझा ने पुलिस स्टेशन में बुलाकर उन्हें ठाणे,पालघर,मुंबई व मुंबई उपनगर सहित नवीमुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से बाहर दो वर्षों के लिए तडीपार  किए जाने की जानकारी दी।विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू है और पुलिस द्वारा उक्त प्रकार की कार्रवाई की जा रही है जिससे कांग्रेस गट में हडकंप मचा हुआ है। 

Post a Comment

Blogger