ब्रेकिंग न्यूज़.............आज स्टेसन रोड मौदहा स्थित ऑल इंडिया मज़लिश इत्तिहादुल मुस्लिमीन के नगर कार्यालय में पार्टी की मीटिंग हुई......सर्व सम्मति से चौधरना मोहल्ला निवासी क्षेत्र के जाने माने किरकिटर और समाजसेवी समीर उद्दीन को मौदहा नगर अध्यक्ष , और उपरौस मुहल्ला निवासी गुलाम मुहीउद्दीन ( साजू ) और तकिया मोहल्ला निवासी जुग्गी भाई को नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस सभा की अध्यक्षता AIMIM के बुन्देलखण्ड प्रभारी राका भाई ने की था संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य कबीर अहमद ( बच्चा भाई ) ने किया।
सभा को संबोधित करते हुवे राका भाई ने कहा की हमे नगर में प्रत्येक वार्डो में वार्ड कमेटियों का गठन 15 जुलाई से पहले करना है। बुनयादी समस्याओ पर नगर में नगर कार्यकारणी को जद्दोजहद करके बिना भेद भाव के आंदोलन करना है ताकि नगर की समस्याओ को दूर किया जा सके और जय भीम , जय मीम के नारे को साकार किया जा सके।
इस सभा को पार्टी के जिला अध्यक्ष नियामत उल्लाह समीर उद्दीन , साजू भाई, आदि ने संबोधित किया।
इस सभा में मौदहा बार असोसिएसन के पूर अध्यक्ष जनाब वसी अहमद एडवोकेट साहब , रेहान भाई ( अम्बानी टेल्स), हकीमुद्दीन्न , गणेशीलाल , मुन्ना अनुरागी, बद्री नाथ, कल्लू भैय्या, माहेश्वरी दीन विश्वकर्मा, शाहिद भाई, दीपू वर्मा, अमित प्रजापति, अब्दुल खालिद, नूर मोहम्मद, शहाबुद्दीन , बाकर भैय्या। आदि दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की........ जिला संवाददाता रिजवान उद्दीन मौदहा जिला हमीरपुर
इस सभा की अध्यक्षता AIMIM के बुन्देलखण्ड प्रभारी राका भाई ने की था संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य कबीर अहमद ( बच्चा भाई ) ने किया।
सभा को संबोधित करते हुवे राका भाई ने कहा की हमे नगर में प्रत्येक वार्डो में वार्ड कमेटियों का गठन 15 जुलाई से पहले करना है। बुनयादी समस्याओ पर नगर में नगर कार्यकारणी को जद्दोजहद करके बिना भेद भाव के आंदोलन करना है ताकि नगर की समस्याओ को दूर किया जा सके और जय भीम , जय मीम के नारे को साकार किया जा सके।
इस सभा को पार्टी के जिला अध्यक्ष नियामत उल्लाह समीर उद्दीन , साजू भाई, आदि ने संबोधित किया।
इस सभा में मौदहा बार असोसिएसन के पूर अध्यक्ष जनाब वसी अहमद एडवोकेट साहब , रेहान भाई ( अम्बानी टेल्स), हकीमुद्दीन्न , गणेशीलाल , मुन्ना अनुरागी, बद्री नाथ, कल्लू भैय्या, माहेश्वरी दीन विश्वकर्मा, शाहिद भाई, दीपू वर्मा, अमित प्रजापति, अब्दुल खालिद, नूर मोहम्मद, शहाबुद्दीन , बाकर भैय्या। आदि दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की........ जिला संवाददाता रिजवान उद्दीन मौदहा जिला हमीरपुर
Post a Comment
Blogger Facebook