गौरीपाडा स्थित सिटी स.नं.८४१५ से ८४३१ की जगह पर अजीत करसनदास तन्ना व अन्य द्वारा कुलमुखत्यार पत्र धारक मे.साई श्रद्धा इंटरप्रायजेस द्वारा भागीदार राजू कन्हैयालाल खेतवानी ने स्टोन फ्लॉवर नामक आठ महले की इमारत निर्माण की थी। परंतु इस इमारत के आठवें महले के रिफ्युज एरिया में अवैध रूप से अतिरिक्त फ्लॅट तथा तल महले की जगह पर तीन व्यावसायिक गाला बांधा गया था। उक्त बांधकाम के विरुद्ध स्थानिक सदनिका धारकों ने मनपा प्रशासन तथा मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। जिसकारण मनपा प्रशासन ने मनपा कर्मचारी व बुलडोजर की सहायता से कार्रवाई करते हुए अवैध बांधकाम निष्कासित कर दिया है। उक्त प्रकार की कार्रवाई से अवैध बांधकाम करने वाले बिल्डर लॉबी में हडकंप मचा हुआ है।
भिवंडी मनपा प्रशासन की अवैध बांधकाम पर कार्रवाई
गौरीपाडा स्थित सिटी स.नं.८४१५ से ८४३१ की जगह पर अजीत करसनदास तन्ना व अन्य द्वारा कुलमुखत्यार पत्र धारक मे.साई श्रद्धा इंटरप्रायजेस द्वारा भागीदार राजू कन्हैयालाल खेतवानी ने स्टोन फ्लॉवर नामक आठ महले की इमारत निर्माण की थी। परंतु इस इमारत के आठवें महले के रिफ्युज एरिया में अवैध रूप से अतिरिक्त फ्लॅट तथा तल महले की जगह पर तीन व्यावसायिक गाला बांधा गया था। उक्त बांधकाम के विरुद्ध स्थानिक सदनिका धारकों ने मनपा प्रशासन तथा मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। जिसकारण मनपा प्रशासन ने मनपा कर्मचारी व बुलडोजर की सहायता से कार्रवाई करते हुए अवैध बांधकाम निष्कासित कर दिया है। उक्त प्रकार की कार्रवाई से अवैध बांधकाम करने वाले बिल्डर लॉबी में हडकंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook